- Raksha Bandhan Quotes in Hindi
- Happy Raksha Bandhan Wishes
- Happy Raksha Bandhan Wish
इस साल भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2020) को 3 अगस्त को मनाया जाएगा। राखी भाई-बहन का त्योहार ही नहीं बल्कि बहनों के सजने-संवरने का दिन भी है। रक्षाबंधन के दिन बहनें सज-संवरकर राखी बांधती हैं। इस दिन बहनों के श्रृंगार का अहम हिस्सा मेहंदी होती है
रक्षा बंधन 2020 का शुभ मुहूर्त | |
रक्षा सूत्र बांधने का शुभ मुहूर्त | 05:49:59 से 18:01:02 तक |
कुल अवधि | 11 घंटे 49 मिनट |
रक्षा बंधन का अपराह्न मुहूर्त | 13:47:43 से 16:28:59 तक |
रक्षा बंधन प्रदोष मुहूर्त | 19:10:15 से 21:17:06 तक |
Happy Raksha Bandhan Wishes
1) सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो
खुशियों से भी
अनमोल हैं भैया
मेरा
2) “बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है!”
3) “चन्दन की डोरी फूलों का हार,
आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार,
जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार…”
4) गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है|
5) आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है|
6) अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का
यही प्यारा रिश्ता
है।
7) रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का
प्यार है।
8) ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा
तेरे साथ है।
9) आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने
अपने भाई की
कलाई पर प्यार।
10) ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है|
11) भाई जो हर मुसीबत में साथ देता है,
भाई जो खुशियों में शामिल होता है,
भाई बहन का हमेशा ख्याल रखता है,
इसलिए भाई बहन का रिश्ता सबसे
निराला होता है।
12) ना हो गम की परछाई .....😍
हर कदम खुशियां हो तुम्हारे द्वार .....😍
मांगू क्या मैं अब रब से ....😍
जब बरस रहा है आप बहनों का प्यार .😍
13) जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने
सब के लिए
एक भाई बनाया
होगा
14) याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार|…
15) राखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
” रक्षाबंधन का त्यौहार “
16) रिश्ता हम भाई बहन का ,
कभी खट्टा कभी मीठा ,
कभी रूठना कभी मनाना ,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा ,
कभी रोना और कभी हसाना ,
ये रिश्ता है प्यार का ,
सबसे अलग सबसे
अनोखा
17) चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार…
18) चन्दन की डोरी ⛈️ सावन के झूले !!
ठंडी हवा का ☁️ झोंका हो रहा है 👸
रिश्तो का अनूठा संगम !!
आ गया 💕 प्यार भरी राखी का त्यौहार !!
19) वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी
प्यारी बहन का
प्यार
20) आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||
21) साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
हैप्पी रक्षाबंधन..
22) राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,
बहना बोली “कलाई पीछे करो ,
पहले रुपये हज़ार दो “
23) मन को छु जाती है 👸 तेरी हर बात !!
आँखों 👁️ से पढ़ लेती हो दिल 💗 के जज्बात !!
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर 😩 दुःख !!
यही है भाई 👸👲 बहन का प्यारा त्योहार !!
24) चंदन का टीका ,रेशम का धागा
सावन की सुगंध ,बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद ,बहना का प्यार
मुबारक हो आपको “रक्षाबंधन” का त्योहार !!
25) याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्यौहार !!
26) चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम
ना कभी एक
दूसरे से दूर
हो
27) बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,
.
.
प्यार से दो तार से,
संसार बाँधा है..
28) सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना
राखी का त्यौहार
आने वाला है।
29) भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन
30) गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ
में राखी थमा
रखी है
31) रिश्तो में रुपयों का दखल अब आए ना,
क्या दिया क्या पाया मन न भरमाए,
प्यार से बड़ा जब मैं और कुछ नहीं है होता,
बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाए!
हैप्पी रक्षा बंधन
32) रिश्ता है जन्मों का हमारा ,
भरोसे का और प्यार भरा
चलो भैया ,इसे बांधे राखी
के अटूट बंधन में !!
“हैप्पी रक्षाबंधन “
33) बहन 👸 का प्यार किसी दुआ 🤔 से कम नहीं होता !!
वो 👸 चाहे कितनी भी दूर हो पर 💕 प्यार कम नहीं होता !!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!!
34) मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे
वारि वारि जाऊं
35) राखी के इस पवित्र धागे में है बाँधा,
ढेर सारा स्नेह, ढेर सारा प्यार
और असीम लाड-दुलार
राखी पर दूं यही अहीश
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार!
36) र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹
क्षा=🌹क्षमा करना बहन को 🌹
बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को 🌹
ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹
न = 🌹नही भूलना बहन को
🌹
37) चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।
38) सावन की रिमझिम ⛈️ फुहार है !!
रक्षाबंधन 💗 का त्यौहार है !!
भाई बहन 👲👸 की मीठी सी तकरार है !!
ऐसा यह 💕 प्यार और खुशियों का 👸 त्यौहार है !!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ !!
39) राखी का 😄 त्यौहार है !!
खुशियों 😄 की बहार है !!
भाई-बहन 👸👲 का प्यार है !!
मुबारक 🎂 हो आपको !!
रक्षाबंधन का त्यौहार !!
40) त्यौहार तो कायनात 🤔 में सभी मनाते है !!
पर वो पल बेहद 😄 खूबसूरत है !!
जब दिल 💕 के बंधन कच्चे धागों से 💕 बंध जाते है !!
41) बहन का प्यार किसी
दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो
गम नहीं होता ,
अक्सर रिश्ते दूरियों से
फीके पड़ जाते हैं
पर भाई -बहन का प्यार
कभी कम नहीं होता !!
42) याद आता है अक्सर ,वो गुजरा हुआ जमाना
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना
अब क्या करें बहना यही है जिंदगी का तराना !!
“हैप्पी रक्षा बंधन 2020 “
43) तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती
हो तुम मेरा
बहना।
44) माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन
का त्यौहार।
45) कितनी भाग्यशाली होगी यह बहन ज़िसको विदा करते समय
भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश कि हर बहन को एसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे…
46) बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई
का प्यार कभी
कम नहीं होता
47) भईया मेरे राखी के बन्धन को निभाना
भईया मेरे छोटी बहन को न भूलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भईया मेरे…
48) चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार…
49) रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा…
50) भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती,
दूर खड़ी बुलाए आ जाओ भैया,
राखी बंधुआलो, बना लो मुझको बहना,
हैप्पी रक्षा बंधन..
51) रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर
आया भाई का
मन।
52) कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी,
भाई से बहन की रक्षा का वादा है राखी,
लोहे से भी मजबूत एक धागा है राखी,
जांत-पांत और भेदभाव से दूर है राखी
एकता का पाठ पढाती है राखी,
बचपन की यादों का चित्रहार है राखी
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी,
रिश्तों के मीठेपन का अहसास है राखी
भाई-बहन की परस्पर विश्वास है राखी|
|| आपको राखी की ढेरो शुभकामनायें ||
0 Comments